Tuesday, October 3, 2023
Homeख़बरमनोज मंजिल इंकलाबी नौजवान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, नीरज कुमार महासचिव चुने...

मनोज मंजिल इंकलाबी नौजवान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, नीरज कुमार महासचिव चुने गए

कॉ. अमरजीत कुशवाहा सम्मानित अध्यक्ष होंगे, 77 सदस्यीय राष्ट्रीय परिषद और 24 सदस्यीय कार्यकारिणी चुनी गई

वाराणसी. इंकलाबी नौजवान सभा के दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन के दुसरे दिन 16 दिसम्बर को 77 सदस्यीय नई परिषद,  24 सदस्यीय कार्यकारिणी चुनी गई. सम्मेलन में शामिल 17 राज्यों से आये 450 प्रतिनिधियों ने मनोज मंजिल को राष्ट्रीय अध्यक्ष व नीरज कुमार को महासचिव चुना. तीन वर्ष से अधिक समय से जेल में बंद कॉ अमरजीत कुशवाहा इनौस के सम्मानित अध्यक्ष रहेंगे। कॉमरेड संदीप जायसवाल, कॉमरेड विमल व कॉमरेड सजल को राष्ट्रीय सचिव और कॉमरेड राकेश सिंह को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चुना गया।

अशफाक बिस्मिल नगर (वाराणसी) में आयोजित हुए दो दिवसीय सम्मेलन के पहले दिन युवा हुंकार रैली की गई.

परिषद, कार्यकारिणी के चुनाव के बाद सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए नव निर्वाचित महासचिव नीरज कुमार ने कहा कि मौजूदा सरकार ने देश के युवाओं को दो करोड़ नौकरी का सपना दिखाकर धोखा दिया है। अब युवा सरकार को धोखे का जवाब देने के लिए तैयार हैं। रोजगार जो युवाओं का प्रमुख मुद्दा है उसी के बल पर मोदी सरकार सत्ता में आई थी, उसने वादा किया था कि उसके सत्ता में आने के बाद प्रतिवर्ष युवाओं को रोजगार देगी लेकिन अभी तक के आंकड़े बताते हैं कि मोदी सरकार के कार्यकाल में रोजगार के अवसरों में लगातार कटौती हुई है।

अध्यक्ष मनोज मंजिल ने कहा कि खेतों में किसान, कारखानों में मजदूर, विश्वविद्यालय में छात्र और सडकों पर नौजवान अपनी मूलभूत समस्याओं को लेकर सरकार से दो दो हाथ कर रहे हैं। और युवा संगठन होने के नाते इंनौस मोदी सरकार के ताबूत पर आखिरी कील ठोकेगा.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments