श्वेता राज
सभी वामपंथी पार्टियों को तरफ से आज मावलंकर हॉल में रफ़ाल घोटाले पर जन सुनवाई हुई।
इस कार्यक्रम में दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूरों, छात्रों व आम नागरिकों ने भाग लिया।
जन सुनवाई को विभिन्न वामपंथी पार्टियों के राष्ट्रीय नेताओं, कार्यकर्ता वकील तथा अन्य लोगों ने संबोधित किया।
दिल्ली साइंस फोरम से डी. रघुनंदन, राफेल घोटाले को सबसे पहले सामने लाने वाले चर्चित पत्रकार रवि नायर भी जन सुनवाई में उपस्थित थे, जिन्होंने काफ़ी विस्तार से इस पर बात रखी। वकील प्रशांत भूषण ने भी सभा को संबोधित किया और बताया कि उन्होंने इस रफ़ाल घोटाले के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में पेटिशन डाली है।
वामपंथी पार्टियों से भाकपा राष्ट्रीय महासचिव सुधाकर रेड्डी, माकपा राष्ट्रीय महासचिव सीताराम येचुरी, भाकपा (माले) राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड दीपंकर भट्टाचार्या ने सभा को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि रफ़ाल के सामने बोफोर्स तो बहुत छोटा था, इस मामले को गली-गली प्रचारित करना ज़रूरी है और आज CBI में जो चल रहा है वो CBI के अंदर का कोई गृह युद्ध नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री द्वारा CBI पर हमला है।
इस जनसुनवाई को सी.पी.आई, सी.पी (एम), भाकपा (माले), ए. आई. एफ.बी, आर. एस. पी, एस. यू. सी. आई (सी) तथा सी. जी.पी. आई द्वारा आयोजित किया गया था।
626 comments
Comments are closed.