समकालीन जनमत
घायल मुसहर नौजवान को देखने अस्पताल पहुंचे माले विधायक सुदामा प्रसाद
ख़बर

भोजपुर में मुसहर टोली पर दबंगों ने फायरिंग की, छह घायल

पटना. भोजपुर जिले के तरारी प्रखंड के सारा मुसहर टोली में 5 अप्रैल की रात लगभग 9 बजे तीन-चार की संख्या में दबंग अपराधियों ने कृष्णा मुसहर के घर पर हमला बोल दिया. बलात्कार करने की नीयत से घर में घुस आए अपराधियों का जब घर की महिलाओं ने विरोध करना शुरु किया, तब अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग में 6 लोग घायल हो गये.

तरारी प्रखंड में पड़ने वाले इस गांव में मुसहर समुदाय के लोगों पर गोली चलने की घटना की जानकारी के बाद तरारी से भाकपा-माले विधायक सुदामा प्रसाद और तरारी के प्रखंड सचिव रमेश सिंह ने गांव का दौरा किया . फायरिंग में  कृष्णा ( 26), रामनाथ (50) अजय ( 25),  वीडियो (22),  भीखन (15), अनुशी कुमारी पुत्री अजय  (6) को गोली लगी है.

वीडियो मुसहर को छोड़कर सभी घायलों को रात्रि में ही आरा सदर अस्पताल लाया गया. घायलों से मिलने आरा सदर में भाकपा-माले के तरारी विधायक सुदामा प्रसाद, भाकपा-माले नगर सचिव दिलराज प्रीतम, मेडिकल प्रभारी दीनानाथ सिंह पहुंचे और घटना की संपूर्ण जानकारी ली. घटना की विस्तृत जानकारी उसी समय जिलाधिकारी को भी दी गई. पार्टी की पहलकदमी पर मुआवजा राशि में से सभी लोगों को एक-एक लाख का चेक जारी किया गया.

माले विधायक ने स्पीडी ट्रायल चलाकर सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर दंडित करने, सभी के समुचित इलाज की व्यवस्था करने, लाॅकडाउन के दौर में खाने-पीने की हो रही दिक्कतों के मद्देनजर सभी पीड़ित परिवारों को बेहतर खाना का प्रबंध करने एवं सभी मुसहर टोली में राशन का प्रबंध करने की मांग की है.

भाकपा-माले के राज्य सचिव काॅमरेड कुणाल ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. कहा है कि कोरोना व लाॅकडाउन से उत्पन्न इस संकट के समय में भी अपराधी अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे. सरकार ऐसी कार्रवाईयों पर रोक लगाए.

उन्होंने पटना जिले की एक घटना का भी जिक्र किया, जो अपराधियों के बढ़ते मंसूबे का परिचायक है. पटना जिले के पालीगंज प्रखंड के जरखा गांव निवासी व भाकपा-माले की प्रखंड कमिटी के सदस्य काॅमरेड राजेश कुमार को भाजपा समर्थित असामाजिक तत्व लगातार परेशान कर रहे हैं. दरअसल, ये लोग गांव के सामाजिक व सांप्रदायिक सौहार्द को नष्ट कर देने की हर संभव कोशिश करते रहते हैं, जिसका राजेश कुमार लगातार विरोध करते हैं. इसलिए, भाजपा समर्थक अपराधियों ने 4 अप्रैल को हत्या की नीयत से उनके घर पर हमला बोल दिया. इसी जिले के बिहटा प्रखंड के विषुणपुरा गांव में लाॅकडाउन से प्रभावित प्रवासी मजदूरों व गरीबों का हाल-चाल जान कर लौट रहे पार्टी की जिला कमिटी के सदस्य गोपाल सिंह को दबंगों ने गांव में प्रवेश नहीं करने दिया. ये घटनायें बेहद शर्मनाक हैं.

Related posts

Fearlessly expressing peoples opinion