गोरखपुर, 2 फरवरी। बीआरडी मेडिकल कालेज में जनवरी माह में 129 बच्चों की विभिन्न बीमारियों से मौत हुई है। इनमें 89 नवजात शिशु थे।
मिली जानकारी के अनुसार बीआरडी मेडिकल कालेज के नेहरू चिकित्सालय में बाल रोग विभाग के अन्तर्गत एनआईसीयू (नियो नेटल इंटेसिव केयर यूनिट) में जनवरी माह के 31 दिन में 89 शिशुओं की मौत हुई जबकि पीआईसीयू (पीडियाट्रिक इंटेसिव केयर यूनिट) में इंसेफेलाइटिव व अन्य रोगों से पीड़ित 40 बच्चों की मौत हुई। इस तरह से जनवरी माह के 31 दिनों में 129 बच्चों की मौत हुई।
बीआरडी मेडिकल कालेज में पूर्वी उत्तर प्रदेश के एक दर्जन जिलों के अलावा पश्चिमी बिहार के पांच जिलों से बच्चे इलाज के लिए आते हैं।
(गोरखपुर न्यूज़ लाइन से साभार )
1 comment
Comments are closed.