लखनऊ. भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) ने प्रदेश कमेटी की सदस्य व ऐपवा नेता जीरा भारती पर मिर्जापुर में हुए जानलेवा यौन हमले के खिलाफ शनिवार को राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के माध्यम से पार्टी ने हमलावरों को अतिशीघ्र गिरफ्तार करने, महिला व दलित उत्पीड़न के मामलों में त्वरित कार्रवाई कर न्याय दिलाने, दबंगों-अपराधियों को सत्ता-संरक्षण पर रोक लगाने, लोकतांत्रिक-राजनीतिक कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमे हटाने और पुलिस उत्पीड़न रोकने की मांग की। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए हर जिले में पार्टी नेताओं ने विरोध प्रदर्शन के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।
राजधानी लखनऊ में लालकुआं पार्टी कार्यालय, चिनहट, इंदिरानगर, गोमतीनगर, आशियाना व अलीगंज में माले कायकर्ताओं ने घरों से विरोध प्रदर्शन किया। बाद में पार्टी प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्रभारी रमेश सेंगर के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट में सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया।
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि योगी सरकार में कानून-व्यवस्था के नाम पर दबंगों-माफिया-अपराधियों को खुली छूट दे रखी है, जिससे वे बेखौफ होकर दलितों, महिलाओं और कमजोर वर्गों पर जुल्म कर रहे हैं। मिर्जापुर में गरीबों की आवाज, संघर्षशील दलित महिला, लोकप्रिय माले नेता व पूर्व लोकसभा प्रत्याशी जीरा भारती पर सामंती लम्पटों ने गत एक जुलाई को घर लौटते समय रास्ता रोक कर जानलेवा हमला किया और उनके निजी अंगों पर लात मारी। गंभीर रूप से चोटिल अवस्था में भी एफआईआर दर्ज कराने के लिए सुश्री भारती को नाकों चने चबाने पड़े, क्योंकि हमलावरों के दबाव में पुलिस उन्हें टरकाती रही और कार्रवाई के बजाय मामले पर दिनभर लीपापोती करने का प्रयास करती रही। जनदबाव में अगले दिन देर शाम एफआईआर दर्ज हुई, हालांकि घटना के तीसरे दिन तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है। सुश्री भारती की गंभीर चोटों की जांच व इलाज के लिए मिर्जापुर अस्पताल प्रशासन ने वाराणसी रेफर किया है।
नेताओं ने कहा कि इसी तरह, चंदौली के चकिया में गत 30 जून को भाकपा (माले) व खेत मजदूरों के नेता कामरेड विदेशी के घर पर चढ़कर पत्नी व परिवार की महिलाओं पर शरीरिक हमला करने की घटना में मुख्य अभियुक्त जिला पंचायत सदस्य महेंद्र राव को पुलिस बचा रही है। पुलिस ने मुख्य अभियुक्त का नाम एफआईआर में शामिल ही नहीं किया और उसके इशारे पर दबाव बनाने के लिए पीड़ित परिवार के खिलाफ भी फर्जी मुकदमा दर्ज कर लिया।
वक्ताओं ने कहा कि अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का उपयोग कर सरकार की नीतियों का शांतिपूर्ण विरोध करने पर भी वामपंथी कार्यकर्ताओं और अन्य एक्टिविस्टों पर पुलिस द्वारा मुकदमे कायम किये गए हैं और उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। माले नेताओं पर हाल में ऐसे मुकदमे लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, प्रयागराज व अयोध्या में पुलिस द्वारा दर्ज किये गए हैं। वक्ताओं ने आंदोलनकारियों पर दर्ज सभी मुकदमों को निरस्त करने की अपील की।
प्रदेशव्यापी आह्वान पर विरोध प्रदर्शन लखनऊ के अलावा मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, गोरखपुर, देवरिया, प्रयागराज, रायबरेली, अयोध्या, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, मथुरा आदि जिलों में हुआ। राज्य सचिव सुधाकर यादव ने वाराणसी में प्रतिवाद में हिस्सा लिया और जांच-इलाज के लिए पुलिस देखरेख में वहां पहुंचीं सुश्री भारती से मुलाकात की।