प्रयागराज। युवा स्वाभिमान मोर्चा की युवा स्वाभिमान पदयात्रा आज से शुरू हो रही है। इसके जरिए युवा सम्मानजनक रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा की मांग के साथ-साथ बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अपराध, दमन के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे।
युवा स्वाभिमान मोर्चा के संयोजक डॉ आर पी गौतम ने बताया कि युवा स्वाभिमान पदयात्रा 28 सितंबर को चंद्रशेखर आजाद पार्क, प्रयागराज से दोपहर 12 बजे शुरू होगी. इसका पहला पड़ाव 28 सितंबर को नवाबगंज, 29 को लालगोपालगंज, 30 को कुंडा, 01 अक्टूबर को परियावां, 02 अक्टूबर ऊंचाहार, 03 अक्टूबर जगतपुर, 04 अक्टूबर रायबरेली, 05 अक्टूबर हरचंदपुर, 06 अक्टूबर बछरावां, 07 अक्टूबर निगोहाँ, 08 अक्टूबर पीजीआई और 09 को गाँधी प्रतिमा जीपीओ, लखनऊ में होंगे.
युवा स्वाभिमान मोर्चा के सह संयोजक सुनील मौर्य ने कहा कि पदयात्रा में नौजवानों के साथ-साथ समाज के सवालों -मुद्दों को उठाया जा रहा है. करीब 210 किलोमीटर की पदयात्रा 12 दिन में 49 नौजवान पूरी करेंगे. उन्होंने युवा- छात्र, महिला, किसान मजदूर- कर्मचारी, अधिवक्ता संगठनों से पदयात्रा में शामिल होकर समर्थन देने की अपील की.