समकालीन जनमत
ख़बर

पीलीभीत में सीएए-एनआरसी के विरोध में सभा-प्रदर्शन पर भाकपा माले नेता सहित 33 के खिलाफ केस, छह गिरफ्तार

पीलीभीत। पीलीभीत में 13 फरवारी को सीएए-एनआरसी के खिलाफ सभा और प्रदर्शन करने पर पुलिस ने भाकपा माले की सेन्ट्रल कमेटी की सदस्य कृष्णा अधिकारी, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हरप्रीत सिंह चब्बा, किसान मजदूर यूनियन के युसूफ मलिक सहित 33 नामजद लोगों और 100 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने छह लोगों को भी गिरफ्तार भी किया है.

गिरफ्तार लोगों में अतुल वाल्मीकि, पंकज नागबंशी, इम्तियाज, बाबर, तसलीम रजा और जुबैर  हैं. अतुल बाल्मीकि भीम आर्मी से जुड़े हुए हैं जबकि पंकज नागबंशी बहुजन क्रांति मोर्चा से है.

पुलिस ने सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 188, 332, 333, 342, 506 और 7 क्रिमिनल ला एमेडमेंट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस का आरोप है कि बिना अनुमति सभा व प्रदर्शन किया गया और एक पुलिस कर्मी को पीटा गया.

भाकपा माले के जिला सचिव देबाशीष ने पुलिस के आरोपों को झूठा बताया है. उन्होंने कहा कि सभा व प्रदर्शन पूरी तरह से शांति पूर्ण था और खुद सिटी मजिस्टेट ने मौके पर आकर ज्ञापन लिया था. सभा के एक दिन बाद मुकदमा दर्ज किया गया. किसी भी पुलिस कर्मी से दुर्व्यवहार नहीं हुआ. शांतिपूर्ण आंदोलन का दमन करने के उद्देश्य से केस दर्ज किया गया है और गिरफतारी की जा रही है.

पीलीभीत के शेर मोहम्मद मुहल्ले में हुए इस सीएए विरोधी सभा और प्रदर्शन में एक हजार से अधिक लोग शािमल हुए थे. यह आयोजन नागरिकों के समूह ने किया था और इसमें विभिन्न दलों के लोगों को आमंत्रित किया गया था. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हरप्रीत सिंह चब्बा कार्यकर्ताओं के साथ सभा में शामिल होने पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें अंदर जाने से रेाक दिया था.

Related posts

Fearlessly expressing peoples opinion