Saturday, December 2, 2023
Homeख़बरदलित छात्र दिलीप सरोज की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, आन्दोलन कर...

दलित छात्र दिलीप सरोज की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, आन्दोलन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठी चलायी

 

इलाहाबाद. इलाहाबाद में दलित छात्र दिलीप सरोज की नृशंस हत्या करने वाले आरोपियों के साथ पुलिस-प्रशासन बेहद नरम दिख रहा है. आन्दोलन के दबाव में बुधवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी विजय शंकर सिंह को गिरफ्तार कर लिया लेकिन इलाहाबाद के कर्नलगंज थाने में पुलिस ने मुख्य आरोपी विजय शंकर के साथ ही दलित छात्र दिलीप के भाई से भी दिन भर पूछताछ की।

पीड़ित परिवार को सांत्वना और आश्वासन देने के बजाय पुलिस उन्हें ही परेशान कर रही है। दरअसल इस मामले में पुलिस किसी भी तरह से धाराएं कमजोर करने में लगी हुई है, ताकि आरोपियों को लाभ मिल सके। आरोपी विजय घटना के बाद से शनिवार से फरार चल रहा था।

वहीं दूसरी ओर दलित छात्र दिलीप के हत्यारों को सजा दिलाने की मांग को लेकर ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) के साथ कई छात्र और युवा संगठनो ने बुधवार को भी अपना आन्दोलन जरी रखते हुए धरना दिया। पुलिस ने छात्रों और युवाओं को खदेड़ने के लिए बल भी प्रयोग किया, लेकिन छात्र नहीं हटे। वे अपनी मांगों पर अड़े रहे।

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

Comments are closed.

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments