समकालीन जनमत
ख़बर

डीटीसी कर्मियों का आज डीटीसी मुख्यालय पर ‘नमक-मिर्च-रोटी धरना’

नई दिल्ली. सभी कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों के लिए समान काम का समान वेतन लागू करने, डीटीसी प्रबंधन द्वारा जारी वेतन कटौती का सर्कुलर वापस लेने तथा डीटीसी में सरकारी बसों की खरीद की मांग को लेकर डीटीसी के कर्मचारी लगातार आन्दोलन में है। इसी दिशा में 29 अक्टूबर 2018 को डीटीसी कर्मचारियों द्वारा हड़ताल की घोषणा की गई है। हड़ताल को सफल बनाने की दिशा में22 अक्टूबर को डीटीसी कर्मियों द्वारा धरना दिया जाएगा।

इस धरने के माध्यम से डीटीसी कर्मचारियों द्वारा अपनी वास्तविक स्थिति से जनता को परिचित कराने के लिए ‘नमक-मिर्च-रोटी’ के साथ धरना दिया जाएगा. धरने में हरियाणा व राजस्थान रोडवेज के कर्मचारियों के भी समर्थन में आने की संभावना है.

Fearlessly expressing peoples opinion