समकालीन जनमत
ख़बर

विधायक मनोज मंजिल सहित 23 लोगों को आजीवन कारावास की सजा के खिलाफ प्रतिवाद मार्च

पटना। कथित हत्या के मामले में माले के युवा नेता व विधायक मनोज मंजिल सहित 23 लोगों को आजीवन कारावास की सजा को भाकपा-माले ने भाजपा की साजिश करार देते हुए आज पूरे राज्य में प्रतिवाद मार्च का आयोजन किया.

राजधानी पटना में जीपीओ गोलबंर से बुद्ध स्मृति पार्क तक इस अन्यायपूर्ण व गलत फैसले के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ताओं ने मार्च किया और फिर बुद्ध स्मृति पार्क पर एक सभा आयोजित की.

मार्च में प्रमुख रूप से खेग्रामस के धीरेन्द्र झा, ऐपवा की मीना तिवारी, माले विधायक दल के नेता महबूब आलम, शशि यादव, वरिष्ठ नेता केडी यादव, विधायक रामबलि सिंह यादव, अमरजीत कुशवाहा, सरोज चौबे, अभ्युदय, कमलेश शर्मा, रणविजय कुमार, जितेन्द्र कुमार, शिक्षाविद् गालिब सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व नागरिक समाज के लोग उपस्थित थे.

नेताओं ने कहा कि जेल व दमन के जरिए दलित-गरीबों के आंदोलनों को दबाया नहीं जा सकता. धीरेन्द्र झा ने अपने संबोधन में कहा कि आगामी 16 फरवरी को पूरे राज्य में ग्रामीण भारत बंद के दौरान का. मनोज मंजिल की तस्वीर के साथ हम प्रदर्शन करेंगे. इस अन्याय के खिलाफ पूरा बिहार एकजुट है.

उन्होंने कहा कि पूरा मामला ही फर्जी है. साजिशन हमारे नेता को फंसा दिया गया है. भोजपुर की सामंती ताकतें हमेशा इसी तरह की फिराक में रहती हैं. हम इस अन्यायपूर्ण फैसले को लेकर उच्च न्यायालय में जायेंगे, जनता की अदालत में जायेंगे और भाजपा के नापाक मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे.

आज पटना शहर सहित पटना ग्रामीण के विभिन्न क्षेत्रों, भोजपुर के सभी प्रखंडों, अरवल, जहानाबाद आदि इलाकों में भी प्रतिवाद मार्च आयोजित किए गए.

Fearlessly expressing peoples opinion