मधेपुरा (बिहार)। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मक्के की सरकारी खरीद व तत्क्षण भुगतान कराने, पीएम आशा योजना केे तहत हुए किसानों के घाटे की भरपायी की मांग को लेकर कोशी नव निर्माण मंच के अध्यक्ष संदीप यादव की अगुआई में आज से कला भवन के समीप सत्याग्रह शुरू किया गया है।
सत्याग्रह को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने मक्का के उगाने, उसे तैयार करने औऱ अब बेचने में खरीदार नही मिलने औऱ रेट नही होने की दुर्दशा बतायी। वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान के तहत गेंहू,धान, औऱ मोटे अनाज की सरकारी खरीदने की बात है तो फिर क्यों नही न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मक्के की सरकारी खरीद हो रही है औऱ जब सरकारी खरीद ही नही करनी थी तो न्यूनतम समर्थन मूल्य का क्या मतलब है ?
किसानो को यदि न्यूनतम समर्थन मूल्य नही मिला तो वे कर्ज और बड़ी विपदा में फंस जाएंगे और ऐसा न हो कि अन्य राज्यों की तरह वे लोग भी आत्महत्या करने पर विवस हो जाए। मक्के का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1760 रूपये हैं यदि इस दर पर भी खरीद और तत्क्षण भुगतान होता तो किसानों को इस संकट से बचाया जा सकता था| सरकार को अभी तक बिके हुए मक्के में जो घाटा लगा उसकी भरपाई भी इस पीएम-आसा योजना के तहत करनी आवश्यक हैं|
सत्याग्रह शुरू करने के पहले मंच द्वारा एक माह पहले राज्य के मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री, सहकारिता मंत्री को ज्ञापन देते हुए इसकी माँग की गयी थी पर कोई ठोस निर्णय नही होने की स्थिति में सत्याग्रह शुरू हुआ है।
सत्याग्रह में बैठे लोगों ने चीन की सीमा पर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए आज के आयोजन में माइक बन्द रखकर उनके प्रति सम्मान प्रकट किया. सत्याग्रहियों ने कहा शहीद सैनिक भी किसान के बेटे ही हैं. खेत मे किसान परेशान है तो सीमा पर उनके भाई व संतान शहीद हो रहे हैं.
सत्याग्रह पर कोशी नव निर्माण मंच के अध्यक्ष संदीप यादव के साथ रमन जी, नन्दन साह, विजय यादव, आजाद, चीकू जी, अजय, भास्कर व महेन्द्र यादव मौजूद थे।