Wednesday, October 4, 2023
Homeसिनेमामुझे लगा कि मैं एक्टिंग में अपने आपको एक्सप्लोर कर सकता हूँ...

मुझे लगा कि मैं एक्टिंग में अपने आपको एक्सप्लोर कर सकता हूँ – इरफ़ान खान 

(राज्य सभा टी वी के मशहूर प्रोगाम ‘गुफ़्तगू’ में  एक्टर इरफ़ान खान के साथ इरफ़ान की बातचीत )

जनमत के पुराने साथी इरफान ने एक्टर इरफान से 2015 में राज्य सभा टीवी के प्रोग्राम ‘ गुफ़्तगू ‘ के लिए बातचीत की थी जिसमें एक्टर इरफान से उनके आरम्भिक जीवन और प्रेरणाओं पर लंबी बातचीत होनी थी। इरफान बताते हैं कि दिल्ली में हुई इस बातचीत को जिन परिस्थितियों में रिकॉर्ड किया गया वे सर्वथा प्रतिकूल थीं जिनका परिणाम सबसे पहले तो धूप के उस चश्मे में देखा जा सकता जो एक्टर इरफान ने उस दोपहर लगा रखा था और दूसरे सेट पर हो रहे लगातार बर्तन मांजने की आवाज़ें और तीसरे रिकॉर्डिंग का संक्षिप्त रहना।

इरफान बताते हैं कि यह रिकॉर्डिंग अविनाश दास ने बड़ी कोशिशों से दिल्ली के वीमेन प्रेस क्लब में तय कर दी थी जहां एक्टर इरफान को लंच के लिए बुलाया गया था। बर्तन मांजने की आवाज़ें उसी लंच की तैयारियों से जुड़ी हैं। सब कुछ इतने दबाव और हड़बड़ी में सम्पन्न होना था कि इरफान यह भूल ही गए कि इरफान से चश्मा उतारने को कहें। अभी बातचीत ने रंग पकड़ा ही था और दोनों इरफान बातों में रमने लगे थे कि लंच आयोजित करने वाली टीम की ओर से सेट पर इशारे होने लगे कि पैक अप करो। आखिरकार पैक अप करना पड़ा।

बहरहाल इतने सब के बीच पेश है वह गुफ़्तगू जो आज एक्टर इरफान के निजी और व्यावसायिक जीवन को ढंग से समझने की कुंजी है।

इस बातचीत के लिए राज्य सभा टी वी के मशहूर प्रोग्राम ‘गुफ़्तगू’ के एंकर इरफान का शुक्रिया जो अपने इस बेहद खास प्रोग्राम के जरिये लगभग 400 नामचीन और गुमनाम कलाकारों की कहानियों को हमसे साझा कर चुके हैं. ‘गुफ़्तगू’ के ये इंटरव्यू हमारी अमूल्य सांस्कृतिक धरोहर हैं . इरफ़ान का लम्बे समय तक समकालीन जनमत से जुड़ाव रहा है . उनसे irfan.rstv@gmail.com पर संपर्क किया
जा सकता है .

रेखाचित्र के लिए पिथौरागढ़, उत्तराखंड के घुमक्कड़ और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से जुड़े विनोद उप्रेती का आभार .

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments