समकालीन जनमत
जनमत

लखनऊ में मई दिवस का आयोजन

लखनऊ, 01 मई 2024
सेंट्रल ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच के तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस का आयोजन अपर श्रमायुक्त कार्यालय लखनऊ प्रांगण में स्थित श्रम एसोसिएशन हाल में किया गया जिसमें मोदी सरकार की विनाशकारी नीतियों की कड़ी आलोचना करते हुए लोकसभा चुनाव में उसे परास्त करने का आवाहन किया गया।

ऐक्टू के का0 कुमार मधुसूदन मगन,टीयूसीसी के का0 प्रमोद पटेल, एटक के चन्द्र शेखर, सीटू के प्रेम नाथ राय, इंटक के दिलीप श्रीवास्तव के पांच सदस्यीय अध्यक्ष मण्डल की देखरेख में सम्पन्न हुई सभा को सम्बोधित करते हुए मजदूर नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार ने अपने दस साल के शासनकाल में देश को तबाही और बर्बादी की ओर ढकेल दिया है।

हमारे संविधान और लोकतंत्र को रौंदा जा रहा है।देश के सार्वजनिक उपक्रमों और अन्य प्राकृतिक संशोधनों को अडानी -अम्बानी जैसे चहेते कारपोरेटों को सौंपा जा रहा है।

मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल में करोड़ों लोगों को बेकारी के दलदल में फंसा दिया है। जिससे देश के युवा आत्म हत्या करने को मजबूर हैं।

उन्होंने कहा कि विपक्ष मुक्त भारत बनाने के लिए मोदी सरकार विरोधी दलों के नेताओं को जेल में ठूंस रही है और कानूनों में खतरनाक संशोधनों के माध्यम से देश में तानाशाही थोप रही है।

नेताओं ने कहा कि देश में गंगा जमुनी तहजीब और भाईचारे को खत्म करके नफरती समाज बना रही है।

उन्होंने कहा कि लम्बी कुर्बानियों और शहादतों के बाद मजदूरों की सामाजिक सुरक्षा और बेहतरी के लिए श्रम कानून बनें लेकिन मोदी सरकार ने सत्ता में पहुंच कर उन कानूनों को खत्म करके मजदूरों की गुलामी के प्रतीक चार श्रम कोड बना डाले। उन्होंने कहा कि मोदी राज आतंक और बुल्डोजर राज में बदल गया है।

मजदूरों और श्रम जीवी जनता के अधिकार छीनकर उनके जीवन को कष्टप्रद और कठिन बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार गैर कानूनी इलेक्टोरल बांड के माध्यम से चहेते पूंजीपतियों से हजारों करोड़ चंदा लेकर चुनाव में पानी की तरह पैसा बहा कर और प्रमुख विपक्षी कांग्रेस के खाते सीज कर जबरन चुनाव जीत लेने पर आमादा है। उन्होंने देश और संविधान की रक्षा के लिए मोदी सरकार को लोकसभा चुनाव में परास्त कर सबक सिखाने का आवाहन किया।

सभा को उक्त नेताओं के अलावाजल निगम के गिरीश यादव , बिजली के महेंद्र राय , टीयूसीसी के उदयनाथ सिंह, किसान महासभा के छोटे लाल रावत, सीटू के राहुल मिश्रा, नौमी लाल आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। सभा का संचालन एटक के का0 रामेश्वर यादव ने किया।सभा में मजदूर नेत्री का0 कमला गौतम, का0 मो0 आलम अंसारी, का0 मो0 रफीक, निर्माण मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष का0 गोपाल शुक्ला, इनौस के प्रान्तीय नेता का0 राजीव गुप्ता, का0 विजय कुमार, का0 रमेश शर्मा, रामसेवक रावत आदि प्रमुख लोग शामिल थे।

रपट

कुमार मधुसूदन मगन
जिला मंत्री ऐक्टू

Related posts

Fearlessly expressing peoples opinion