समकालीन जनमत
ख़बर

सजंलि के न्याय के लिए बनारस और गोरखपुर में प्रतिरोध मार्च, मुख्यमंत्री से इस्तीफा माँगा

वाराणसी/गोरखपुर. आगरा की दलित छात्रा सजंलि के न्याय के लिए 25 दिसम्बर को बनारस और गोरखपुर में प्रतिरोध मार्च निकाला गया. प्रतिरोध मार्च में लेखक, बुद्धिजीवी, सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल हुए.

बनारस में तरक्की पसन्द-अवामपसन्द संगठनों ने बीएचयू गेट लंका से रविदास गेट तक प्रतिरोध मार्च निकालकर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. सभा में संगठनों के प्रतिनिधियों ने प्रदेश में लगातार हो रही हत्याओं और यौन हिंसा की घटनाओं को रोकने असफल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की.

सभा की अध्यक्षता कर रहे प्रो. चौथीराम यादव ने कहा कि प्रदेश की जनता में भय का माहौल बनाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश में कानून के राज की जगह जंगलराज कायम हो रहा है. बीएचयू के प्रो एम पी सिंह ने कहा भारतीय संस्कृति में निहित पितृसत्तात्मक, ब्राह्मणवादी महिला विरोधी मूल्यों को खत्म करना होगा. उन्होंने कहा कि 10वीं की दलित छात्रा सजंलि को दिन दहाड़े पेट्रोल छिड़ककर जला दिया जाता है और आज तक उनके हत्यारे गिरफ्तार नहीं किये जाते, इससे पता चलता है कि मौजूदा सरकार में अपराधियों के मनोबल बढ़े है और भाजपा सरकार तमाशबीन बनी हुई है.

ऐपवा की कुसुम वर्मा ने कहा कि मोदी सरकार बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ की बात कर रही है लेकिन इनके राज में न तो बेटियां पढ़ पा रही हैं और न ही सुरक्षित जीवन जी पा रही हैं.  योगी राज में तो महिलाओं खासकर दलित आदिवासी महिलाओं के ऊपर यौन हिंसा बढ़ती जा रही है जिसे रोकने में हमारे मुख्यमंत्री एकदम नाकाम सिद्ध हो चुके हैं.

नारी एकता की सचिव प्रो स्वाति सिंह ने कहा कि संघ भाजपा की सरकार और उसका फासीवादी चरित्र आम जनता के लिए खतरा बनता जा रहा है और इसका सबसे पहला शिकार आधी आबादी पर पड़ रहा है. आल इंडिया सेक्युलर फोरम के प्रो आरिफ ने कहा कि सजंलि की न्याय के लड़ाई को इस देश की न्याय पसन्द अवाम को ही लड़ना होगा क्योंकि सरकारें जनता को सुरक्षित माहौल देने में असफल हो चुकी हैं. भगतसिंह आम्बेडकर विचार मंच से एस.पी.रॉय ने कहा कि समाज मे महिलाएं सुरक्षित जीवन जी पाएं इसके लिए आवश्यक है कि पितृसत्तात्मक, ब्राह्नवादी विचार को बढ़ावा देने वाली संघ भाजपा को आगामी लोक सभा चुनाव में परास्त किया जाए.


सभा को समाजवादी जन परिषद के अफलातून देसाई,एससी/एसटी/एमटी/ ओबीसी सँघर्ष समिति से मारुति मानव, आइसा से विवेक सिंह , भगतसिंह छात्र मोर्चा से नीतेश, जॉइंट एक्शन कमेटी से दीपक, इंकलाबी नौजवान सभा से कमलेश यादव, लेखक वी.के. सिंह , ऐपवा से स्मिता बागड़े, विभा,, विभा वाही, अर्चना, डॉ नीता चौबे, सामाजिक कार्यकर्ता आबिद शेख़ , प्रवाल सिंह, पत्रकार अजय एवम जलेश्वर उपाध्याय ने भी सभा को संबोधित किया. संचालन ने कुसुम वर्मा ने किया.

गोरखपुर

आगरा में 14 वर्षीय दलित लड़की अंजलि को जिंदा जलाकर मार डालने की घटना के विरोध में देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत 25 दिसम्बर को इंकलाबी नौजवान सभा, ऐपवा, जसम ने गोलघर काली मंदिर, टाउन हॉल होते हुए अंबेडकर प्रतिमा तक प्रतिरोध मार्च किया.

आंबेडकर प्रतिमा स्थल पर सभा को सम्बोधित करते हुए इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य सचिव राकेश सिंह ने कहा जबसे देश और प्रदेश में मोदी योगी की सरकार देश और प्रदेश में आई है, तबसे महिलाओं, दलितों, अल्पसंख्यको, किसानों पर हमलो की बाढ़ आ गई है. यह फासिस्ट सरकार निरंतर क्रूर होती जा रही है. हम इस मार्च के माध्यम से इस फासिस्ट सरकार को बताने आये है, अब इस देश के नौजवान, दलित, महिला, किसान तुमको सहने वाले नही है.

सभा को सम्बोधित करते हुए विनोद भारद्वाज में कहा की गोरखपुर मुख्यमंत्री का शहर है लेकिन यहाँ रोज हत्या, बलात्कार, लूट की घटना हो रही है.  मुख्यमंत्री के निवास स्थल गोरखनाथ मंदिर से 8 किलोमीटर दूरी पर सामंती मनचलो ने एक दलित परिवार के पुत्र को गोली मारकर हत्त्या कर दी। पुलिस अभियुक्तो को गिरफ्तार करने के बजाय पीड़ितों को ही परेशान कर रही है, जिससे यह पता चलता है यह सरकार गरीबों की नही बड़े लोगों और सामंती मानसिकता के लोगों की सरकार है।

सभा को सम्बोधित करते हुए ट्रेड यूनियन नेता जे एन शाह ने कहा कि यह फासीवादी निज़ाम  महिलाओं, दलितों की दुश्मन है, लोकतंत्र विरोधी है और बड़े पूँजीपतियों की हितैषी है. आंदोलन के माध्यम से हमें इस सरकार को उखाड़ कर फेकना होगा और गरीबों, मजदूरों का राज स्थापित करना होगा.

सभा को सम्बोधित करते हुऐ एडवोकेट श्याम मिलन ने कहा कि  मनुवादी सरकार नहीं चाहती है कि इस देश में दलित आगे मजदूर आगे आयें. यह सरकार दलितों, मजदूरों को वर्ण व्यवस्था की तरह अपनी गुलामी करानी चाहती है.

सभा को एडवोकेट सुभाष पाल, एडोकेट सत्यम , बजरंगी लाल निषाद, गुणाकेश भारती ने सम्बोधित किया. सभा का संचालन इनौस के जिला संयोजक सुजीत श्रीवास्तव ने किया.

Related posts

Fearlessly expressing peoples opinion