समकालीन जनमत
ख़बर

लोकसेवा आयोग में भ्रष्टाचार के खिलाफ बेरोजगारों की एक दिवसीय भूख हड़ताल आज

भूख हड़ताल की तैयारी के लिए आजाद पार्क में हुई बैठक, जारी किया गया पोस्टर

प्रयागराज.लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर प्रतियोगी छात्र और युवा इलाहबाद में एक दिवसीय भूख हड़ताल करेंगे.

आज बेरोज़गार प्रतियोगी छात्रों ने आज़ाद पार्क में बैठक कर भूख हड़ताल में शामिल होने के लिए पोस्टर जारी किया. ये पोस्टर विभिन्न डेलीगेसियों में लगाया गया।

बैठक में 18 जून को जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय भूख हड़ताल में शामिल होने के लिए अपील की गयी।

भूख हड़ताल के लिए 7 सूत्री मांग पत्र प्रस्तुत किया गया है जो निम्न है –

1- भ्रष्टाचार में लिप्त परीक्षा नियंत्रक के साथ सचिव जगदीश तिवारी , अध्यक्ष अनिरुद्ध यादव समेत सभी आरोपियों पर जाँच कर दंडित किया जाय।

2- एलटी परीक्षा निरस्त कर 6 माह के अंदर भर्ती पूरी कराई जाय।

3-pcs-j परीक्षा की प्री व मेंस परीक्षा निरस्त की जाय।

4- पिछले दो वर्ष में हुई भर्ती परीक्षाओं की रिटायर्ड जज के पैनल की निगरानी में जाँच कराई जाय।

5- आंदोलनरत छात्रों पर लादे गये मुकदमे तत्काल वापस लिया जाय।

6- रोजगार आयोग/बोर्डों में भ्रष्टाचार व अनियमितता को रोकने के लिए राज्यस्तरीय आयोग का गठन हो, जिससे सभी आयोगों /बोर्डों की जवाबदेही सुनिश्चित हो सके।

7-लैटरल इंट्री पर तत्काल रोक लगाया जाय।

बैठक को संबोधित करते हुए सुनील मौर्य ने कहा कि आयोग आज तक परीक्षाओं में भ्रष्टाचार को स्वीकार नहीं कर रहा है और सरकार भी आयोग में व्याप्त भ्रष्टाचार के मामले पर नरम रुख अपना रही है।

बैठक में अनुराग वर्मा, पवन गुप्ता, सुनील यादव, अंगद सरोज, रमेश रंजन, धर्मेंद्र, शैलेंद्र, अमित पाठक, अजय, महाप्रसाद, बृजेश पाल , सूर्य प्रकाश, विजय सोनकर,राजेंद्र राज, उमा शंकर सिंह, मनीष कुमार, विजय सिंह, भूपेंद्र सिंह, सुधांशु, अरविंद मौर्य, अनिल आदि छात्र उपस्थित रहे।

Related posts

4 comments

Comments are closed.

Fearlessly expressing peoples opinion