समकालीन जनमत
ख़बर

शिक्षक भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के विरोध में निकले मशाल जुलूस में शामिल हुए जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष एन सांई बालाजी

परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय पर 10वें दिन जारी रहा धरना-प्रदर्शन

इलाहाबाद. 69000प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा में पर्चा आउट के विरोध में परीक्षा रद्द कराने की मांग पर 69000 शिक्षक भर्ती न्याय मोर्चा के नेतृत्व में चल रहा छात्रों-युवाओं का आंदोलन 10वें दिन भी जारी रहा।
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष एन साईं बालाजी व दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रनेत्री कँवलप्रीत ने 69000प्राथमिक शिक्षक भर्ती न्याय मोर्चा के नेतृत्व में चल रहे आंदोलन का समर्थन किया और परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय से आजाद पार्क तक निकाले गए मशाल जुलूस में शामिल हुए।

आजाद पार्क में छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पूरे देश का छात्र पेपर लीक व पेपर आउट से परेशान है ।सरकार रोजगार देने के बजाय पेपर आउट करा रही है जिससे छात्र दुखी हैं। उन्होने सरकार से छात्रों का फार्म का दाम मुफ़्त करने की मांग की जिससे छात्रों पर वेवजह आर्थिक बोझ बढ़ता है, जो ठीक नहीं है ।

उन्होंने कहा कि सभी छात्रों को रोजगार दिया जाए, क्योंकि सरकारें देश के आम जनता के टैक्स से चल रही है। हम पैसों की बर्बादी बर्दाश्त नहीं करेंगे । उन्होंने आंदोलन को पूरे देश के अंदर फैलाने की बात कहते हुए अपील की कि 07 फरवरी को लाल किला से संसद मार्च तक होने वाले यंग इंडिया अधिकार मार्च में सभी प्रतियोगी छात्र अपने हक अधिकार की लड़ाई के लिए शामिल हो .

सुनील मौर्य व अलाउद्दीन अली ने कहा कि राष्ट्रपति के प्रयागराज आने की बात हो रही है। हमलोग जिलाधिकारी से मांग करते हैं कि हमारे प्रतिनिधि मंडल को राष्ट्रपति से मिलवाया जाय। अन्यथा छात्र उनसे मिलने जरूर जाएंगे।


आंदोलन में शामिल अनुराधा तिवारी व सुनील यादव ने कहा कि 17 जनवरी को ज्यादा से ज्यादा संख्या में छात्र पीएनपी पर विशाल प्रदर्शन में शामिल हों। आज मशाल जुलूस व प्रदर्शन में सुनील मौर्य, अनुराधा तिवारी, समरीन अंजुम, सुनील यादव, अलाउद्दीन अली, विवेक दुबे, दिनेश यादव, अनूप सिंह, राधेश्याम, नीलम सरोज, पूजा,अनिरुद्ध, प्रदीप कुमार, आरती पटेल, विकास, हंसराज, सुशांत कुमार सिंह,सुषमा पटेल, कोमल गुप्ता, अंजू, पारुल, यामिनी भास्कर, अर्चना, शैलेश मौर्य, निरंजन देव, अंशुमान सिंह, एस पी कौशल, रामप्यारे यादव, राहुल गौड़, श्रीकृष्ण, संजय, शैलेश पासवान, हेमंत समेत सैकड़ो छात्र छात्राएं शामिल रहे।

Related posts

Fearlessly expressing peoples opinion