समकालीन जनमत
ख़बर

भगवान कृष्ण ने सुदामा को सम्मान के साथ राजपाट दिया , माननीय प्रधानमंत्री जी सफाई कर्मचारी बंधुओं को आपने क्या दिया ?

अखिल भारतीय वाल्मीकि साधु अखाड़ा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील राजदान और संत मंडलेश्वर मश्रीख शाह महाराज की ओर से सफाई कर्मचारियों के लिए अखबारों व मीडिया के माध्यम से आज एक ज्ञापन प्रधानमंत्री को सम्बोधित किया गया ।
पत्र में प्रधानमंत्री से सिर्फ प्रतीकों की राजनीति के बजाय सफाई कर्मचारियों के लिए कुछ ठोस काम करने का आग्रह किया गया ।

महर्षि वाल्मीकि अखाड़ा परिषद के सचिव श्री सुनील राजदान जी के साथ उनके मेला स्थित आश्रम में सफाई कर्मचारी।

पत्र में कहा गया कि-‘दिनांक 24:02:2019को कुंभ प्रयागराज में आपने सफाई कर्मचारियों के पैरों को स्वयं धोने के बाद तौलिये से साफ कर शाल भेंट करके सम्मान अभिवादन करके समस्त भारत में दलितों में पद दलित समाज का मान बढ़ाया उसके लिए हम आपको कोटि कोटि सहृदय से धन्यवाद करते हैं ।

लेकिन माननीय प्रधानमंत्री जी कुंभ प्रयागराज 2019में लगे समस्त सफाई कर्मचारियों को बुलाकर के आत्मा की गहराइयों से देखते तो आपको महसूस होता कि पूर्वांचल और बुंदेलखंड से सफाई कर्मचारियों की भरपेट भोजन नहीं प्राप्त होने के कारण कुपोषण का शिकार हो कर गम्भीर बीमारियों के कारण असमय वृद्ध होकर मृत्यु को प्राप्त हो रहा है, क्योंकि न इनके पास धन है ,न धरती है । वास्तव में आप सफाई के लिए उदारवादी बनना चाहते हैं तो कुंभ प्रयागराज 2019में लगे समस्त सफाई कर्मचारियों को निम्न सुविधा प्रदान करें ।अन्यथा आपने एक दिन पैर साफ करके मीडिया के माध्यम से सहानुभूति प्रदान की जबकि सफाई कर्मचारी सदियों से इस देश को स्वच्छ बनाने का काम करता आ रहा है ।’

महर्षि वाल्मीकि अखाड़ा परिषद द्वारा जारी पत्र

पत्र के माध्यम से कुंभ प्रयागराज 2019 में लगे समस्त सफाई कर्मचारी बंधुओं को उनके जिले में विशेष अभियान चलाकर स्थायी नियुक्ति, ग्राम समाज की खाली पड़ी जमीनों को इनके नाम पट्टा कराके इनके रहने के लिए सुविधायुक्त मकान प्रदान किये जाने, सफाई कर्मचारी व उनके आश्रितों को मुद्रा लोन दिलाकर व्यापारिक प्रशिक्षण दिलाकर समाज की मुख्य धारा में लाने, सफाई कर्मचारी आश्रित बच्चों के लिए आश्रम पद्धति विद्यालय स्थापित करके उच्च शिक्षा प्रदान करने, कुंभ प्रयागराज 2019 में लगे गरीबी रेखा के अंतर्गत बी पी एल राशन कार्ड आदि सरकार की ओर से चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाया जाने की माँग की गई ।

Related posts

Fearlessly expressing peoples opinion